Loading...
अभी-अभी:

दृष्टिहीन दिव्यांगों ने किया जल सत्याग्रह

image

Dec 27, 2017

भोपाल। राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में कड़कड़ाती ठंड में दृष्टिहीन दिव्यांग जल सत्याग्रह कर रहे है। नौकरी सहित 23 सूत्रीय मांगों को लेकर आज दसवें दिन भी लगातार दृष्टिहीन दिव्यांग प्रदर्शन कर रहे हैं। दिव्यांगों का कहना है कि उनकी मांगों को सरकार जब तक पूरा नहीं कर देती तब तक उनका धरना शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा। चाहे 10 दिन की जगह 100 दिन क्यों न हो जाएं। उनका कहना है कि हमारा उद्देश्य अपनी मांगें पूरी कराना है न कि मुख्यमंत्री से मिलना। अगर मुख्यमंत्री भी आकर मिलते हैं और मांगें पूरी न हो पाएं तो क्या मतलब उनसे मिलने का। पहले मंगलवार को शुरु हुए जल सत्याग्रह को गंभीरता से लेते हुए सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, कलेक्टर सुदाम खाड़े सहित कई अधिकारी नीलम पार्क पहुचे थे, जहां करीब आधे घण्टे तक चर्चा के बाद मांगो पर सहमति नही बन पाई और मंत्री विश्वास सारंग को बेरंग वापस लौटना पड़ा था।