Oct 17, 2017
इंदौर : धनतेरस पर जहां धन की देवता कुबेर की पूजा की जाती हैं, वहीं धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की भी विशेष पूजा की जाती हैं। इंदौर में होलकर कालीन समय से धन्वंतरि भगवान का 250 साल पुरानी मंदिर हैं। जहां पर आज के दिन विशेष प्रकार की पूजा अर्चना की जाती हैं।
धन्वंतरि भगवान को यहां प्रदेश के आयुर्वेदिक वेदों के द्वारा विशेष प्रकार की जड़ी बूटियों से स्नान कराया जाता हैं। ऐसी मान्यता हैं कि आज के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करने से धन्वंतरि भगवान सारे रोग हर लेते हैं। प्रदेश भर के आयुर्वेदिक के वेद पढ़रीनाथ स्थित भगवान धन्वंतरि के मंदिर में विशेष पूजा करते हैं और देश भर के रोगों को हरने की कामना करते हैं।








