Loading...
अभी-अभी:

नहर टूट जाने से कई गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

image

Jul 23, 2017

जबलपुर : शहपुरा भिटौनी गांव का नहर टूट जाने से कई गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गयी है। किसानों की सोयाबीन, उड़द और मूँग की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी, वहीं किसानों का आरोप है कि इस बात की जानकारी SDM पी. के. सेन गुप्ता को दी गई थी। लेकिन एस.डी.एम ने किसानों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। गुवरा कला शाखा के सब माइनर नहर टूट जाने से किवलरी, कुआँखेड़ा और करहैया गांव के किसानों के खेतों में पानी भर गया है। इस नहर में बरगी डेम से पानी आता है, जो केनाल के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचता है। किसानों ने SDM पी. के. सेन को पूरे मामले की फोन पर दी, इस पर एसडीएम ने नहर परियोजना अधिकारी खत्री से बात करने को कहा है। पीड़ित किसान केशव सिंह, राघवेंद्र पचौरी का कहना है कि खेतों की पूरी फसल बर्बाद हो गयी है। प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।