Loading...
अभी-अभी:

आतंकवाद प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत का तीसरा स्थान

image

Jul 23, 2017

नई दिल्ली। भारत पिछले कई सालों से आतंकवाद की चपेट में है। आतंकवाद से हर साल आतंकी घटनाओं में मरने वाले की संख्या लगातार बढ़ रही है। अमेरिका की एक स्टेट रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2015 के मुकाबले 2016 में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार आतंक प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत तीसरा सबसे बड़ा देश है। अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार भारत आतंक से प्रभावित देशों की श्रेणी में तीसरे स्थान पर है। जबकि पहले स्थान पर इराक और दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान इससे पहले तीसरे नंबर पर था।

भारत में आतंकी घटनाओं में मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। भारत में 2015 में कुल 298 लोगों की इन घटनाओं में मृत्यु हुई थी। जबकि यह 2016 में 17 फीसदी बढ़कर 337 पहुंच गई। वहीं 2015 में घायल होने वालों की कुल संख्या 500 थी, जोकि 2016 में बढ़कर 636 पहुंच गई। पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में कमी आई वहीं पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में पर नजर डालें तो इसमें कमी आई है। यहां 2015 की तुलना में आतंकी घटनाओं में 27 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2015 में पाकिस्तान में कुल 1010 आतंकी घटनाएं हुईं थीं, जबकि 2016 में इसकी संख्या में कमी आई है। वर्ष 2016 में पाकिस्तान में कुल 734 आतंकी घटनाएं हुई हैं। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं को यहीं के द्वारा बनाए गए आतंकी संगठन अंजाम देते हैं। जबकि भारत को पाकिस्तान में चल रहे आतंकी संगठनों का सामना करना पड़ता है।