Loading...
अभी-अभी:

नेशनल हाईवे-12 पर यात्री बस खाई में गिरने से 3 की मौत

image

Mar 21, 2017

रायसेन। नेशनल हाईवे 12 पर पिपलवाली के पास एक यात्री बस खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाके लिए सुल्तानपुर और भोपाल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक न्यू स्टार ट्रेवल्स की बस डिंडौरी से भोपाल जा रही थी, इसी दौरान अल सुबह पांच बजे वो खाई में उतर गई।

घटना के दौरान बस में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थे। खाई में बस पलटते ही वो घबराकर चिल्लाने लगे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सुल्तानपुर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ गंभीर रूप से घायल यात्रियों को भोपाल रेफर किया गया है।