Loading...
अभी-अभी:

न्यायिक मजिस्ट्रेट से साथ पुलिस कर्मियों ने की मारपीट

image

Aug 1, 2017

ग्वालियर : सड़क किनारे खड़ी कार को हटाने के चलते पुलिस और न्यायाधीश आपस में उलझ गये। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस कर्मियों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज गोयल से ना सिर्फ धक्का मुक्की की, उनके साथ मारपीट भी कर दी। जिससे न्यायाधीश घायल हो गए। इस दौरान थाना प्रभारी अखिलेश गोस्वामी भी मौजूद थे। जो लगातार न्यायाधीशों को धमकाते रहे, बाद में जब मामला गरम हुआ और अन्य मजिस्ट्रेट भी वहां पहुंचे, तो पुलिस वहां से चली गई। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट गोयल सिविल अस्पताल डबरा पहुंचे। जहां उनका मेडिकल हुआ। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों ने हमेशा की तरह दो छोटे कर्मचारी आरकक्षकों को लाइन अटैच कर दिया हैं।

सिविल न्यायालय डबरा में पदस्थ न्यायाधीश मनोज गोयल अपनी फैमिली के साथ बाजार गए थे और अपनी कार को सड़क किनारे रखकर खरीदारी कर रहे थे। तभी पुलिस की गाड़ी वहां आकर रुकी और रास्ते में गाड़ी क्यों खड़ी की हैं कहकर न्यायाधीश से उलज पड़े। दूसरों को न्याय देने वाले न्यायाधिपति स्वयं अपनी बात मनवाने के लिए 4 घंटे तक पुलिस के आगे मशक्कत करते रहे। इसी दौरान वकील भी पहुंच गये। सभी थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे थे, पर रात 9 बजे की घटना का परिणाम रात डेढ़ बजे आया और एडिशनल एसपी ने दो आरकक्षकों को लाइन अटैच कर दिया।