Loading...
अभी-अभी:

पंचकूला में हिंसा के चलते भोपाल से होकर जाने वाली 5 ट्रेनें रद्द

image

Aug 27, 2017

भोपाल : हरियाणा के पंचकूला में हिंसा के कारण प्रदेश का रेलवे ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शनिवार को भोपाल से होकर चलने वाली पांच ट्रेनें रद्द रहीं। दिल्ली, पंजाब, और लखनऊ की तरफ से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें 2 से लेकर 7 घंटे की देरी से पहुंची। इस कारण भोपाल और हबीबगंज स्टेशन पर 5 हजार से अधिक यात्रियों को परेशान होना पड़ा। रेलवे ने हिंसा को देखते हुए भोपाल से होकर गुजरने वाली 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें से 10 ट्रेनें 27 अगस्त को, 6 ट्रेनें 28 अगस्त को और 4 ट्रेनें 30 अगस्त को भोपाल नहीं आएगी। हालांकि 29 को ये ट्रेनें रद्द नहीं रहेंगी।

शनिवार को भोपाल से होकर गुजरने वाली अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, श्री वैष्णोदेवी कटरा-इंदौर मालवा एक्सप्रेस, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, फिरोजपुर-मुंबई सीएसटी पंजाब मेल और श्री वैष्णोदेवी कटरा-चेन्न्ई अंडमान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया था। जिसके चलते हजारों यात्री दिनभर परेशान होते रहे। भोपाल व हबीबगंज स्टेशन की पूछताछ विंडों पर यात्रियों को ट्रेनों की सही जानकारी तक नहीं दी गई। वहीं ट्रेने लेट होने से सैकड़ों अभ्यर्थी ऑनलाइन पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। ट्रेनें रद्द होने के कारण रेलवे ने यात्रियों को 2 लाख रुपए तक रिफंड दिया। आगे यह राशि बढ़ भी सकती है, क्योंकि रिफंड लेने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।