Loading...
अभी-अभी:

परमात्मा ने कांग्रेस की मति हर ली : नंदकुमार चौहान

image

Oct 20, 2017

भोपाल : मध्य प्रदेश में कांग्रेस संगठन के हालातों ने मिशन 2018 में 200 पार की उम्मीदें बढ़ा दी है। ऐसे में जब चुनाव को अब केवल एक साल का समय बचा है। गुटबाजी से घिरी कांग्रेस अपनी पार्टी का चेहरा तक तय नहीं कर सकी है।

कांग्रेस की व्यूह रचना को लेकर केवल कयासों के दौर जारी हैं, लेकिन कोई भी रणनीति फाइनल नहीं हो सकी है। हालत ये है कि पार्टी के नेता कुछ भी करने से पहले हाई कमान को ताक रहे है। कांग्रेस की इस हालत पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान का कहना है कि परमात्मा ने कांग्रेस की मति हर ली है।