Loading...
अभी-अभी:

बारिश के बाद हरी सब्जियों के दाम छू रहे आसमान

image

Sep 29, 2017

इंदौर : पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के बाद बाजार में अचानक सब्जियों का संकट आया है। पिछले सप्ताह 25 रु किलो बिकने वाली हरी सब्जी का भाव बढ़कर लगभग डबल हो गया है। हालांकि रोज उपयोग में आने वाली हरीमिर्च के भाव कुछ कम हुए है। लेकिन धनिया मेथी और पालक के भाव आसमान छू रहे है। 

सब्जी व्यापारियों का कहना है कि पिछले दिनों हुई  बारिश के चलते किसान अपनी सब्जियां सब्जीमंडी में नहीं ला पाएं, वहीं बारिश के कारण कई हिस्सों में सब्जियां खराब हो गई, जिसके चलते इंदौर मंडी में सब्जी की आवक कम हो गई है। सब्जियों की आवक कम होने से अचानक सब्जियों के भाव में वृद्धि हुई। 

व्यापारियों का कहना है कि एक दो हफ्तों में सब्जी के भाव फिर से स्थिर होने की उम्मीद है। व्यापारियों के अनुसार अभी मालवा से सब्जियां नहीं आ रही हैं। गुजरात और अन्य राज्यों से सब्जियां आ रही है जिसके कारण सब्जियों के भाव में वृद्धि हुई है