Loading...
अभी-अभी:

बारिश ने भोपाल शहर के सड़कों की खोली पोल

image

Jul 23, 2017

भोपाल : पहली बारिश ने ही भोपाल शहर में बनी सड़कों की गुणवत्ता की पोल खोल दी है। अभी बारिश ने अपना असर भी नहीं दिखाया और जगह-जगह सड़कों का डामर उखड़ गया। कई जगह तो गिट्टी तक बह गई। शहर में ज्यादातर सड़कों का निर्माण सालभर पहले  हुआ था। ऐसे में निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूरे निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं। अब पेंचवर्क और सुधार के नाम पर फिर से बजट खर्च होगा। पिछले साल नगर निगम, सीपीए और पीडब्ल्यूडी ने मार्च से जून तक शहर की सड़कों पर 34 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इनमें से पीडब्ल्यूडी ने 25 करोड़, नगर निगम ने 5 करोड़ और सीपीए ने 4 करोड़ की सड़कें बनाई हैं। ये सड़कें शहर के 30 स्थानों पर बनाई गईं और सुधारी गई थीं। लेकिन ये सड़कें पहली बारिश की मार भी नहीं झेल सकीं। मरम्मत नहीं होने से अब ये सड़कें जानलेवा साबित हो रही हैं। कांग्रेस ने इस मामले में विभागों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।