Loading...
अभी-अभी:

बुरहानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता का हुआ सम्मेलन

image

Jan 6, 2018

बुरहानपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए कांग्रेस ने संगठन की बैठक के लेना शुरू कर दी है, इसी के मद्देनजर शुक्रवार को खकनार तहसील के ग्राम तुकईथड कृषि उपज मंडी में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बुरहानपुर एवं खंडवा जिले के जिला स्तरीय पदाधिकारी पहुंचे सभी पदाधिकारियों ने कांग्रेस को कैसे मजबूत करने एवं भाजपा को किस प्रकार हराया जा सके इस पर मंथन किया सम्मेलन में पिछले 2 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रामकिशन पटेल ने तीसरी बार अपनी उम्मीदवारी को लेकर दावा पेश किया सम्मेलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि हम मंचासीन पदाधिकारियों का स्वागत समारोह में समय व्यर्थ करते हैं। और इस बात का अक्सर ध्यान रखते हैं कि फलाना नेता पदाधिकारी नाराज ना हो जाए अब हमें एकजुट होकर जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है हमें हर बूथ लेवल पर सक्रिय होना पड़ेगा एवं आपसी विवाद को छोड़कर एवं प्रत्याशी चयन की बातें छोड़ केवल पार्टी के हित में कार्य करने की आवश्यकता है। वहीं इसी दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए गुटबाजी के सवालों पर उन्होंने कहा कि बुरहानपुर जिले में किसी भी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है वही देश में हो रहे दलित आंदोलनों को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया कि आज देश में जो तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है भाजपा के द्वारा दलितों के साथ अत्याचार किए जा रहे हैं