Loading...
अभी-अभी:

मदरसा बोर्ड के 20 वें स्थापना दिवस पर सीएम का खास ऐलान

image

Sep 22, 2017

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मदरसा बोर्ड को मिलने वाली 25 हजार रुपए की राशि दुगनी कर 50 हजार रुपए करने का ऐलान किया हैं। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के 20 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के उत्कृष्ट मदरसों और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली छात्रों को नसीहत दी कि वे सरकार की ओर से दिए जाने वाले स्मार्ट फोन का उपयोग ब्लू व्हेल गेम खेलने में नहीं करें, बल्कि ज्ञान वर्धन में करें। मुख्यमंत्री ने कहा की मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी जरूरी हैं।

ऐसी शिक्षा किसी काम की नहीं जिससे रोजगार न मिले। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी मदरसों में हर दिन झंडावंदन के साथ राष्ट्रगान भी किया जाए। इससे देशभक्ति का भाव जागेगा। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ललिता यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान मौजूद थे।