Loading...
अभी-अभी:

मप्र में स्वाइन फ्लू का आतंक, इलाज के दौरान महिला की मौत

image

Aug 11, 2017

रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की रहने वाली महिला की स्वाइन फ्लू के चलते भोपाल में मौत का मामला सामने आया है। जिले में इस साल यह स्वाइन फ्लू के चलते पहली मौत हुई है। हालांकि अब तक इस घातक बीमारी के दस संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं। जानकारी के अनुसार रायसेन जिले की 28 साल की महिला की गुरुवार को भोपाल में स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। ये इस साल की भोपाल जिले में स्वाइन फ्लू से पहली मौत है। इसके पहले शहडोल में करीब 15 दिन पहले एक मरीज की मौत हुई थी। पिछले एक हफ्ते से एम्स भोपाल को हर दिन करीब 6 से 10 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

एक हफ्ते से हर दिन एक मरीज को स्वाइन फ्लू निकल रहा है। इसके बाद भी काटजू अस्पताल व गैस राहत के अस्पतालों में अलग से ओपीडी नहीं बनाई गई है। जेपी अस्पताल में चार दिन पहले ही अलग से ओपीडी शुरू की गई है। भोपाल में महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य आयुक्त पल्लवी जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के सीएमएचओ, सिविल सर्जन और अन्य अधिकारियों को अलर्ट रहने और सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा है। भोपाल कलेक्टर खाडे ने भी जेपी अस्पताल में स्वाइन फ्लू और डेंगू से निपटने के इंतजामों का जायजा लिया और मरीजों के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।