Loading...
अभी-अभी:

यथा नाम तथा गुण....... ब्राह्मणपुरा के ग्रामीणों ने किया इस कहावत को साबित

image

Jul 20, 2017

गुना : यथा नाम तथा गुण। सदियों पहले लिखे गए इस वाक्य को जिले का ब्राह्मणपुरा गांव सार्थक साबित कर रहा हैं। चांचौड़ा ब्लॉक के इस गांव में न तो कोई व्यक्ति शराब पीता हैं और न ही कोई बाहरी व्यक्ति शराब पीकर गांव में घुस सकता हैं। इतना ही नहीं शराब पीकर गांव में आने वाले पर 551 रुपए का जुर्माना भी लगाया जाता हैं। गांव में शराबबंदी का सकारात्मक असर ये हुआ हैं कि पिछले 30 सालों से यहां किसी भी प्रकार का न तो झगड़ा हुआ हैं और न ही कोई शिकायत थाने तक पहुंची हैं। पूरे मध्यप्रदेश के लिए नजीर बन चुके इस गांव के लोग शराबबंदी के बाद पूरी तरह खुशहाल हैं। 

चांचौड़ा ब्लॉक के नेत्याखेड़ी ग्राम पंचायत का ये छोटा सा गांव ब्राह्मणपुरा शराबमुक्त मध्यप्रदेश का शायद इकलौता गवाह हैं। साढ़े 300 की आबादी वाले इस गांव में शराब पीकर आने की पाबंदी लागू हैं। गांव का कोई भी व्यक्ति शराब न पिए, इसके लिए बकायदा ग्रामीणों ने एक समिति का भी गठन कर रखा हैं। ये समिति शराब पीने वाले पर जुर्माना तो करती ही हैं, साथ ही छोटे-मोटे झगड़ों को भी आपसी सुलह के आधार पर निपटाती हैं। यही कारण हैं कि पिछले 30 सालों में यहां रहने वाले किसी भी ग्रामीण ने पुलिस थाने और कोर्ट की शक्ल तक नहीं देखी हैं। इस गांव में ज्यादातर लोग ब्राह्मण जाति के निवास करते हैं।