Loading...
अभी-अभी:

राजबाड़ा पर लगेगा गोगा नवमी की छड़ियों का जमावड़ा 

image

Aug 16, 2017

इंदौर : वाल्मीकि  समाज के आराध्य देव वीर गोगादेव के जन्मोत्सव पर जश्न मनाया जाएगा। देर रात इंदौर राजबाड़ा से लेकर पंढरीनाथ क्षेत्र तक सड़कों पर जमकर उत्साह देखा जाएगा। इस खास त्यौहार पर वाल्मीकि क्षेत्रों से छड़ी निशान और झांकियां निकाली जाएगी। जो जुलूस के रूप में इंदौर के ह्रदय स्थल राजबाड़ा पर पहुंचेगी। जहां अलग-अलग मंचों से स्वागत व सम्मान किया जाएगा। इंदौर शहर वीर गोगादेव जन्मोत्सव समिति द्वारा शहर की अलग-अलग कॉलोनियों से वीर गोगादेव के 65 से अधिक निशान और झांकियां निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए राजबाड़ा पहुंचेगी। इस दौरान अलग-अलग मंचों से श्रेष्ठ झांकी, निशान, उस्ताद और खलीफाओं को लाखों रुपए के पुरस्कार बांटे जाएंगे। सबसे बड़ा मंच हर साल की तरह इस साल भी इंदौर के वाल्मीकि युवा संगठन का लग रहा हैं। वाल्मीकि युवा संगठन के अध्यक्ष लीलाधर करोसिया ने बताया कि इस मंच से श्रेष्ठ छड़ी को 31 हजार रुपए की इंडिया गेट रूपी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस ट्राफी के माध्यम से स्वछता का संदेश भी दिया जाएगी।