Loading...
अभी-अभी:

रिटायर्ड फौजी को मिल रही फोन पर धमकी, हुआ हैं ठगी का शिकार

image

Sep 27, 2017

ग्वालियर : जिले में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी अपने साथ हुई ठगी के बाद अब आरोपियों की धमकी से परेशान हैं। ग्वालियर में रहने वाले रामकृष्ण सिंह रिटायर्ड कंपनी कमांडर हैं। करीब दो साल पहले रामकृष्ण को दिल्ली से कुछ लोगों ने फोन कर खुद को एयरसेल कंपनी के अधिकारी बताए।

फोन करने वालों ने फौजी को एयरसेल का फोर-जी टॉवर लगाने पर लाखों रुपए साल में कमाने का प्रस्ताव दिया। इसी प्रस्ताव के झांसें में आए रामकृष्ण से कथित कंपनी संचालकों ने एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम रजिस्ट्रेशन और लायसेंस फीस के नाम से वसूल कर ली।

इतना पैसा देने के बाद जब रामकृष्ण को अहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हुआ हैं। उसने कंपनी संचालकों से रुपए वापस मांगे तो रामकृष्ण को धमकियां मिलने लगी। रामकृष्ण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

इसके बाद आरोपियों की तरफ से फौजी को लगातार धमकियां मिल रही हैं। परेशान होकर फौजी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचा। पुलिस ने फौजी को पूर्ण सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया हैं।