Loading...
अभी-अभी:

रेलवे ने जारी किए आदेश, स्टेशनों में लगे विज्ञापनों पर होगी कार्रवाई

image

Oct 6, 2017

इंदौर : देश के रेलवे स्टेशनों की सफाई के साथ-साथ अब रेलवे स्टेशनों की खूबसूरती का ध्यान रखने के लिए स्टेशनों के आसपास लगे विज्ञापन के बड़े-बड़े फ्लेक्स के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। मतलब साफ हैं कि अब रेलवे स्टेशनों पर लगने वाले विज्ञापनों के साइन बोर्ड मतलब ऐसे फ्लेक्स जो रेलवे की खूबसूरती में आड़े आ रहे हैं, उन्हें हटाया जाएगा।

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के रेलवे स्टेशन पर भी ऐसे फ्लेक्स को हटाने के निर्देश आ गए हैं। रेलवे ने समयसीमा तय कर दी हैं और अभियान में फ्लेक्स को स्टेशनों से हटाने की तैयारी हैं। इंदौर में रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग से लेकर प्लेटफार्म और आसपास विज्ञापनों की भरमार हैं।

जिसकी वजह से स्टेशन अपनी पहचान खो चुका था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेलवे स्टेशन को भी स्वच्छ करने की तैयारी की जा रही हैं और यही वजह हैं कि तमाम वृक्षों को हटाया जाएगा।