Loading...
अभी-अभी:

वर्षो पुरानी पाड़ा दंगल की परम्परा आज भी जीवित

image

Oct 20, 2017

बड़वानी : निमाड़ में धूमधाम से पड़वा मनाई जा रही हैं। शहर में कृषक जहां पशुओं को सजा कर निकालते है, वहीं वर्षो पुरानी पाड़ा लड़ाई की परम्परा आज भी जीवित है। निमाड़ में पड़वा पर वर्षो पुरानी परम्परा है। आज पड़वा के दिन कृषक सुबह से अपने पशुओं को सजा कर शहर व गांवों में मुख्य मार्गो से निकालते है।

वहीं जिले में कई जगह पाड़ा दंगल का आयोजन भी होता है। जिसमें दूर-दूर से पाड़ा मालिक अपने अपने पाड़ों को दंगल के लिए ले कर आते है। ऐसा ही आयोजन आज जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर भी देखने को मिला। जहां पाड़ा मालिक अपने-अपने पाड़ों को लेकर आये और उन्हें दंगल में शामिल किया।

इस पाड़ा लड़ाई का अपना ही महत्त्व है। पुराने समय से चली आ रही इस परम्परा में आम लोग भी हिस्सा लेते हैं। पाड़ा दंगल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठे होते हैं। कई जगहों पर पाड़ा दंगल में जीतने वाले पाड़ा को जहां पुरस्कृत किया जाता है, वहीं कई जगह सिर्फ परम्परा के लिए दंगल करवाया जाता है।