Loading...
अभी-अभी:

शनिश्चरी अमावस्या पर शनि मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

image

Nov 18, 2017

ग्वालियर : शनिश्चरी अमावस्या के मौके पर आज सुबह से ही शहर के प्रमुख शनि मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। खास कर एबी रोड स्थित नवग्रह मंदिर और दादावाडी स्थित शनि मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। माना जाता है कि शनिश्चरी अमावस्या पर शनिदेव के दर्शन और उनपर सरसो का तेल चढ़ाने से शनिदेव प्रसन्न होते है और लोगों पर शनिदेव की कृपा होती है।

इसके अलावा ग्वालियर के समीप स्थित मुरैना जिले के ऐंती की पहाड़िया पर स्थित त्रेतायुगकालीन मंदिर में भी बड़ी संख्या में देशभर से श्रृद्धालु पहुंच रहे है। शनि भक्तों का मानना है कि शनिश्चरी अमावस्या पर शनिदेव की पूजा करने से सुख-समृद्धी की प्राप्ती होती है और ग्रह शांत होते है।