Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छता में नं 1 आने नगरवासियों के सहयोग की भी जरुरतः मंत्री सिंह

image

Jan 14, 2018

**रायसेन**।स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में शहर को नं. 1 बनाने नगर परिषद् प्रयास कर रही है। सिलवानी नगर में साफ सफाई के प्रति जागरुकता लाने के लिए नगर परिषद द्वारा नगर के चौक चौराहों मुख्य मार्ग सड़कों व गलियों सहित अन्य स्थानों पर छोटे और बड़े डस्बिन रखे जा रहे हैं। सफाई कामगारों की सुबह व रात की दो टीम बनाकर नगर के चौक चौराहे व सड़कों की सफाई कराई जा रही है। नगर परिषद द्वारा फ्लेक्स लगाकर लोगों से स्वच्छता का आव्हान किया जा रहा है, जिससे नगर में साफ सफाई रहे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में नगर को स्वच्छता में नंबर बन बनाए जाने के लिए नगर परिषद् द्वारा शासकीय उत्कृष्ट हेली पेड ग्राउंड में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। **स्वच्छता लाने कर रहे प्रयासः सिंह** कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।सर्वप्रथम मां सरस्वती की दीप प्रजलित कर आरती और माल्यार्पण किया इसके उपरान्त नगर परिषद् अध्यक्ष मुकेश राय सीएम ओ संतोष रघुवंशी उपाध्यक्ष संजीव जैन एव समस्त पार्षदों द्वारा फूल माला से मंत्री रामपाल सिंह का भव्य स्वागत किया गया।स्वागत उपरान्त सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता को प्रमुख ध्येय मानकर स्वच्छता की दिशा में तेजी से काम करने का आवाहान स्थानीय निकायों से किया था, आज पूरे देश सभी महानगरों शहरो कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाऐ रखने के लिए सभी लोग अथक प्रयास कर रहे हैं। **जनजागरुकता रैली में हुए शामिल...** सिलवानी नगर परिषद द्वारा चलाएं जा रहे स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में मंत्री रामपाल सिंह ने कहा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में नगर को स्वच्छता में नंबर बन बनाए जाने के लिए नगर परिषद् द्वारा सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ साथ नगर के लोगों के सहयोग की भी जरुरत जिससे नगर साफ और स्वच्छ रहेगा स्वच्छता कार्यक्रम के समापन बाद लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह कई स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ रैली में शामिल हुए। रैली गाधी चबूतरा से बुधवारा बाजार होली चौक सनिचरा मोहल्ला तहसील चौराहा पहुंची उसके बाद पुनः रैली कार्यक्रम स्थल पर पहुंची औऱ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच का संचालन नरेश रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर ठा. तरबर सिंह, रमाकांत शुक्ला, राजेन्द्र रघुवंशी बाबुपटेल, संजय मस्ताना, श्याम साहू, मिलन जैन, साहब सिंह पटेल, बम्होरी सरपंच रमेश सैनी, संजु बनारसी ,देवराज रघुवंशी, शरद मताम्बर आदि सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।