Loading...
अभी-अभी:

राघोगढ़ में सुधार और विकास ही मेरी प्राथमिकता हैः रितु भार्गव

image

Jan 14, 2018

**गुना**। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्दलीय प्रत्याशी रितु भार्गव ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि राघोगढ़ की धरती पर मेरा अाजीवन रिश्ता है । बाहर से आकर जब लोग समाज के लिए कर सकते हैं , तो हम क्यों नहीं । मैं राघोगढ़ के लिए समर्पित हूं , मेरी पहली सीढ़ी यही से शुरु होती है। **समग्र नगर पालिका क्षेत्र का विकास ही मुद्दा** प्रेसवर्ता में रितु अनिमेष भार्गव ने कहा की इस घोषणा पत्र में जो हमारी सोच है और प्रयास है , वह राघोगढ़ के समग्र नगर पालिका क्षेत्र के विकास का मुद्दा है जो हमने इस घोषणा पत्र में उठाया है । इसके अलावा हमने यह प्रयास किया है लोगों को नगर पालिका के द्वारा अधिक से अधिक सुविधा के साथ लाभ प्राप्त हो सके । राघोगढ़ नगर पालिका एक धनाढ्य नगर पालिका है, और फंड की कमी नहीं है ,इसलिए हमने हमारे घोषणापत्र में यही प्रयास किया है, की आमजन को उपलब्ध राशि में से कुछ राशियों में कटौती कर जनता को सुविधा व सुरक्षा प्रदान की जाए। **कुछ खास बातें....** 1. आम आदमी पर सभी कर समाप्त। 2. नगर पालिका का निशुल्क अस्पताल /सस्ती दवाइयां /चलित चिकित्सालय। 3. निशुल्क एंबुलेंस सुविधा । 4. निशुल्क जाँचें , निशुल्क नल कलेक्शन । 5. सभी को मकान / आवास पटटे । 6. निशुल्क रुठियाई -राघोगढ़ रात्रि कालीन बस सेवा। 7. निशुल्क पिंक एवं ब्लू ऑटो सुविधा। 8. दफ़नाने , अंतिम संस्कार की व्यवस्था। 9. भव्य एवं सुन्दर कब्रिस्तान। 10. मुस्लिम कम्युनिटी हॉल का निर्माण। 11. सीसीटीवी कैमरों के द्वारा नगरीय क्षेत्र की सुविधा । 12. नगर सेना का निर्माण (रोजगार)। 13. सब्जी मंडी में बीच नगर में निर्माण । 14. सड़कों पर गड्ढों से राहत 15. नगर में खेल मैदान व प्रशिक्षण। 16. शुद्ध जल बड़ी पानी की लाइन के साथ। 17. डबल रोड़ डिवाईडर के साथ। 18. अधिकारियों से पहले कर्मचारियों का वेतन।