Loading...
अभी-अभी:

शासन ने बनाई नेकी की दीवार, हुई दुर्दशा की शिकार

image

Oct 3, 2017

भोपाल : राज्य शासन के आनंद विभाग ने लोगों में खुशियां बांटने के लिए नेकी की दीवार बनाई थी जो अब दुर्दशा का शिकार होती जा रही है। नेकी की दीवार पर लोग अपना अनुपयोगी सामान रखते थे। जिसका फायदा उन लोगों को मिलता था जो आर्थिक तंगी की वजह से जरूरत का सामान बाजार से नहीं खरीद सकते थे। 

दिसंबर 2016 में शुरू की गई वॉल ऑफ हैप्पीनेस ने कुछ ही महीनों में दम तोड़ दिया। अब आनंद विभाग ने आनंद क्लब का गठन करने का निर्णय लिया है। जो प्रदेशभर में बनी 172 नेकी की दीवारों का संचालन करेगा। दरअसल, शासन की बनाई 172 नेकी की दीवारों में से 110 की हालत बद से बदतर हो चुकी है। इसे देखते हुए स्वराज एक्सप्रेस की टीम ने भोपाल में सीएम हाउस के पास मानस भवन के बाहर नेकी की दीवार का जायजा लिया।