Loading...
अभी-अभी:

शौचालय से वंचित हो रहे ग्रामीण, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

image

Jun 20, 2017

जबलपुर : शहपुरा तहसील के कुसमी-मटवारा गांव के रहवासियों ने शौचालय निर्माण योजना का लाभ न मिल पाने की शिकायत जबलपुर कलेक्टर से की है। कलेक्टर ग्रामीणों की शिकायत अपने संज्ञान में लेते हुये जनपद सीईओं को आदेश दिया है कि जल्द ही इस मामले की जांच करे। शहपुरा तहसील के कुसमी—मटवारा गंव में शौचालय न होने से गांव के ग्रामीणों को आज भी खुले मे शौच करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। 
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उनका नाम सरकारी योजनाओं से काट दिया जाता है। जिसके चलते शासन की कई योजनाओं से ग्रामीण वंचित रह जाते है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत को जांच पड़ताल करने के लिए जनपद सीईओ को निर्देश जारी किया है। उन्होने कहा कि तुरंत कुसमी—मटवारा गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करें और देखे की शासन की कितनी योजनाओं के काम हो रहे है। इसकी रिर्पोट एक सप्ताह में कलेक्टर के समकक्ष प्रस्तुत करें।