Loading...
अभी-अभी:

सनी लियोनी को मिला बाल आयोग से नोटिस, 30 दिन में देना होगा जवाब

image

Aug 23, 2017

भोपाल : सनी लियोनी के नाम आज राष्ट्रीय बाल आयोग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है, आरोप है कि सनी ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट से गोद लिये बच्ची की फोटो जारी की है। दरअसल, हाल ही में सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने 21 महीने की एक बेटी को गोद लिया था। जिसका नाम निशा कौर वेबर रखा था। 

सनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस बेटी की फोटो पोस्ट की थी, इसी फोटो को संज्ञान में लेते हुए सनी लियोनी के खिलाफ नोटिस जारी किया है। साथ ही जिस संस्थान से बच्ची को गोद लिया गया है उस संस्थान को भी नोटिस जारी कर 30 दिन में जवाब मांगा है। राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष यशवंत जैन ने सनी लियोन और संस्थान को नोटिस जारी कर 30 दिन में जवाब मांगा है। जानकारी के मुताबिक सनी ने जेजे एक्ट 2015 की धारा 3 और धारा 74 का उल्लंघन किया है। जिसमें गोद लिए जाने वाले बच्चे की गरिमा और निजता का हनन हुआ है। इस धाना के तहत 2 लाख जुर्माना या 6 से 1 साल तक की सजा या दोनों का प्रवधान है।