Loading...
अभी-अभी:

सरकार के किस फैसले पर बर्खास्त IAS ने खड़े किए सवाल

image

Nov 15, 2017

भोपाल : राजधानी सहित प्रदेश में महिला अपराधों को रोकने के लिए सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर बर्खास्त आईएएस शशि कर्णावत ने सवाल खड़े किए हैं। कर्णावत का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए सरकार ने जो फैसला लिया है उससे अपराधों की रोकथाम नहीं होने वाली है।

जब तक प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी नहीं की जाती है, तब तक महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर लगाम नहीं लगाया जा सकेगा। ऐसी जगहों से शराब दुकानें हटाने के बाद भी लोग शराब खरीदकर इन जगहों पर पीएंगे, तो कैसे अपराध रोके जा सकेंगे।

कर्णावत ने कहा कि सरकार को शराब पीने से रोकने के बदले शराब पर पूर्ण प्रतिबंद लगाना चाहिए। तब ही महिलाओं पर होने वाली हिंसक घटनाओं को रोका जा सकेगा। दरअसल सरकार ने स्कूल, कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल और धार्मिक स्थलों के पास से शराब दुकानें हटाने का फैसला लिया है।