Loading...
अभी-अभी:

सेल्फी लेना निर्वाचन आयोग के लिए बना सिर दर्द

image

Nov 1, 2017

जबलपुर : स्मार्ट फोन से सेल्फी लेना भले ही लोगों का शौक बन गया हो, पर यही सेल्फी का शौक निर्वाचन आयोग के लिए मुसीबत बन गया है। निर्वाचन आयोग को जो व्यक्ति नए वोटर आईडी के लिए अपनी फोटो देता है, वो सेल्फी वाली होती है।

जबलपुर के निर्वाचन कार्यालय में इन दिनों सेल्फी फोटो का अंबार लगा हुआ है। जिसके चलते वोटर आईडी बनाने वाले कर्मचारियों को खासा परेशानी हो रही है। निर्वाचन कार्यालय में रोजना आने वाले ऑनलाइन फार्म में पचास से साठ प्रतिशत ऐसी फोटो होती है, जो स्मार्ट फोन से सेल्फी में ली गई होती है। जिस कारण से वोटर आईडी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग के मापदंड के अनुरूप ये फोटो मान्य नहीं होती।

लिहाजा ऐसी फोटो के चलते निर्वाचन कार्यालय फोटो को रद्द कर रहा है। कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर की माने तो निर्वाचन आयोग के साफ निर्देश है कि वोटर आईडी के लिए व्याक्ति का चेहरा सामने से दोनों कानों के साथ दिखना चाहिए, पर इन दिनों वोटर आईडी के लिए जो फोटो आ रही है, वो स्मार्ट फोन से सेल्फी लेकर भेजी जा रही है, जिसे निर्वाचन आयोग मान्य नहीं कर रहा है।