Loading...
अभी-अभी:

स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को पहनना होगा यूनिफार्म

image

Apr 11, 2017

भोपाल। अगले शिक्षा सत्र से मध्यप्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में स्नातक स्तर तक के विद्यार्थियों को यूनिफार्म पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। उच्च शिक्ष विभाग ने सभी कॉलेजों को परिपत्र जारी कर दिए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया के मुताबिक इससे कॉलेजों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को हीनभावना से निजात मिल सकेगी। यूनिफार्म होने से गरीबी और अमीरी का भेद मिट सकेगा। साथ ही विद्यार्थियों की कॉलेज से बंक मारने की प्रवृत्ति पर भी रोक लग सकेगी। पवैया ने इस बात से इंकार किया कि उनके द्वारा अगले शिक्षा सत्र से कॉलेजों में जींस और टी शर्ट पहनकर आने पर रोक लगाई  गई है।