Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छ भारत मिशन को लेकर नगर परिषद ने निकाली जागरूकता रैली

image

Jan 1, 2018

अशोकनगर। मुंगावली स्वच्छता के मामले में नगर को नंबर वन बनाने के लिए मुहिम तेज हो गई है।सोमवार को नगर पालिका परिषद की ओर से शहर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्कूली बच्चों का भरपूर सहयोग मिला। रैली के दौरान परिषद प्रशासन की ओर से दुकानदारों को डस्टविन रखने स्थान चिन्हित गए। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत केंद्र सरकार की ओर से नगर निकायों के स्वच्छता का मूल्यांकन किया जा रहा है। केंद्र सरकार की टीम में नगर में चार जनवरी के बाद पहुंचेगी। इसी को लेकर परिषद प्रशासन की ओर से स्वच्छता को लेकर तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सोमवार को स्कूली बच्चों के साथ मिलकर शहर में जन जागरूकता रैली निकाली गई। नगर परिषद से रैली प्रारम्भ हुई इसके बाद सी.एम.ओ. सतीश मटसेनिया व सांसद प्रतिनिधि गणेश सोनी के नेतृत्व में पूरे शहर में रैली निकली। 15 डस्टविन स्थानों को किया चिन्हित सी एम ओ ने बताया कि रैली के दौरान नगर के जय स्तम्भ चौराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, नया बाजार ,पुराना बाजार,आनंद टॉकीज रोड, आदि इलाकों के दुकानदार व घरों के लिए डस्टविन लगाने स्थान चिन्हित किये गए। दो सौ डस्टविन लगाने का लक्ष्य है। लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घर व दुकान का कूड़ा इकट्ठा करके रखे। जब परिषद की गाड़ी जाएगी तो उसमें कूड़ा डाल दें। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण टीम की ओर से साफ-सफाई के मूल्यांकन के साथ ही लोगों से स्वच्छता को लेकर राय पूछी जाएगी। जिस आधार रैंकिंग होगी। वार्ड हुए ओडीएफ: सी एम ओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नगर के सभी वार्ड खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं। दो अक्तूबर 2018 के पहले नगर को खुले में शौच से मुक्त कराया जा चुका है।