Loading...
अभी-अभी:

स्वाइन फ्लू से 8वीं मौत

image

Sep 18, 2017

ग्वालियर : बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती स्वाइन फ्लू के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह ग्वालियर-चंबल संभाग में स्वाइन फ्लू से 8वीं मौत हैं। स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज लगभग हर दिन अस्पताल पहुंच रहे हैं।

भिंड जिले की मौ तहसील निवासी पंकज श्रीवास्तव को स्वाइन फ्लू की आशंका के चलते बिड़ला हॉस्पिटल में 13 सितंबर को भर्ती कराया था। जिसे डीआरडीई की जांच में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन रात के समय पंकज की इलाज के दौरान मौत हो गई।

ग्वालियर-चंबल संभाग में स्वाइन फ्लू से अब तक 8 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो 7 मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई। वहीं शहर की एक गर्भवती महिला को स्वाइन फ्लू होने की आशंका के चलते जेएएच के स्वाइन फ्लू वार्ड में रविवार को भर्ती कराया गया।

महिला का सैंपल जांच के लिए डीआरडीई भेजा हैं। 7 मरीजों के सैंपलों की रिपोर्ट डीआरडीई से संभवत: आज शाम तक आ सकती हैं।