Loading...
अभी-अभी:

हबीबगंज थाने के सामने आमिर बेकरी में गार्ड की हत्या के मामले का खुलासा

image

Jul 23, 2017

राजधानी भोपाल के हबीबगंज इलाके में पिछले साल हुई बेकरी के गार्ड की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की मां उसी बेकरी में काम करती थी। चोरी की नीयत से घुसे आरोपियों ने गार्ड के देख लेने पर उसकी हत्या करने की बात कबूली है। जानकारी के अनुसार जनवरी 2016 में हबीबगंज थाने के सामने आमिर बेकरी में हुई गार्ड की हत्या का हबीबगंज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डीआईजी संतोष सिंह ने बताया कि हबीबगंज थाने में चोरी का संदिग्ध पकड़ाया था। उसने पूछताछ में तीन साथियों के साथ आमिर बेकरी के गार्ड नारायण राव की हत्या करने की बात कबूली। जिससे बाद पुलिस ने उसके बाकी साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में मुख्य आरोपी चंदन ने बताया कि उसकी मां आमिर बेकरी में काम करती थी। चंदन का बेकरी में आना जाना था। इसी वजह से उसे बेकरी के अंदर की जानकारी थी। जनवीर 2016 में चंदन ,कमलेश और उसका एक साथी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बेकरी मे घुसे, लेकिन गार्ड नारायण राव ने चंदन को पहचान लिया था। इसी कारण से चंदन और उसके साथियो ने नारायण की हत्या कर दी और बेकरी मे रखी नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। चंदन बेकरी में लगे सीसीटीवी तोड़कर सीडीआर भी लेकर फरार हो गया था। पुलिस इस मामले को सुलझाने में एक साल से लगी थी, लेकिन चंदन इतना शातिर था कि उसने हत्या का एक भी सबूत नहीं छोड़ा था। चंदन और उसके दोस्त भोपाल में वारदात करने के बाद नरसिंहपुर चले जाते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।