Loading...
अभी-अभी:

हाई कोर्ट ने हिंगोट युद्ध को लेकर शासन से मांगा जवाब

image

Oct 25, 2017

इंदौर : गौतमपूरा में होने वाले हिंगोट युद्ध को लेकर इंदौर हाई कोर्ट ने शासन से 6 सप्ताह में जवाब मांगा हैं। गौरतलब हैं कि हर साल हिंगोट युद्ध में कई लोग घायल होते हैं, लेकिन इस साल एक दर्शक किशोर की हिंगोट युद्ध में आग का गोला लगने के बाद मौत हो गई थी।

जिसे लेकर इंदौर हाई कोर्ट में समाज सेवी और पूर्व लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एसपी नामदेव ने अधिवक्ता प्रतीक माहेश्वरी के माध्यम से हिंगोट युद्ध पर रोक लगाने और मृतक को 50 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग के साथ जनहित याचिका दायर की गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए  डबल बेंच न्यायाधीश पीके जायसवाल और न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने शासन से 6 सप्ताह में जवाब मांगा हैं।