Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी को 7 साल ​बाद मिली भवन की सौगात

image

Sep 11, 2018

विश्वजीत राजपूत : स्थापना के 7 साल बाद मध्य प्रदेश की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी को आखिरकार भवन की सौगात मिल गई है यूनिवर्सिटी अब तक मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग में चल रही थी।

आज जबलपुर में मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन का भूमि पूजन किया गया, यह इमारत 20 करोड़ की लागत से बन्नी है वहीं इसके साथ ही शिवराज सिंह ने जबलपुर को TV और चेस्ट स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के लिए 44 करोड़ राशि देने की भी घोषणा की।

जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी में 187 पदों की भी स्वीकृति दी गई है इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रदेश में लड़कियों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और मेडिकल यूनिवर्सिटी के माध्यम से प्रदेशभर की कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है की मेडिकल यूनिवर्सिटी के माध्यम से पूरे प्रदेश का स्वास्थ्य सुधारने की कोशिश की जा रही है।