Loading...
अभी-अभी:

मूलभूत सुविधाओं के लिए 120 लोग बैठे अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर 

image

Sep 11, 2018

सचिन राठौड़ - ग्राम में मूलभूत सुविधाओं की मांग लिए ठीकरी जनपद पंचायत के ग्राम विश्वनाथ खेड़ा में लगातार 7 वे दिन अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे संजय कुमावत के समर्थन में अब ग्रामीण भी खुल कर सामने आ रहे है आज से विश्वनाथ खेड़ा में 25 महिलाओ सहित 120 ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गए बाकायदा हड़तालियों का वजन देख कर उनका रजिस्टर भरता जा रहा है।

ग्रामीणों की माने तो लगातार मांग के बाद भी सुनवाई नही होने के करण अब ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया है अब आश्वासन नही निराकरण ही होगा तब ही जाकर हड़ताल खत्म हो गई मंदिर परिषर में बेठी ग्राम की महिलाओं ने भजन कीर्तन शुरू कर विरोध दर्ज करवाया है साथ ही काम नही तो वोट नही जैसे नारेबाजी कर जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाने का प्रयास किया है के अगर हमारी मूलभूत सुविधाओ की चिंता नही तो वोट की आस ना करे।

हालांकि प्रशासन जल्द निराकरण की बात कर रहा है एसडीएम वीरसिंह चौहान ने बताया के वे हड़तालियों से मिले उन्हें अश्वस्त भी किया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नही हालांकि सम्बंधित अधिकारियों को अवगत करवा दिया है और निर्देशित भी कर दिया के ग्रामीणों की समस्याओ का जल्द निराकरण करवाया जायेगा।