Loading...
अभी-अभी:

भेेल प्रबंधन के फरमान से नाराज भेल व्यापारी महासंघ, काले झंडे दिखाकर कर रहे विरोध

image

Sep 5, 2018

संजय डोंगरडिवे : भेेल प्रबंधन के तुगलकी फरमान से नाराज भेल व्यापारी महासंघ ने बीएचईएल के क्षेत्र सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों पर काले झण्डे लगा कर अपना विरोध प्रकट किया, भेल क्षेत्र के आज सभी दुकानों पर काले झण्डे लगा कर व बाजार बन्द कर दिया है। राजधानी में यह पहला अवसर है कि किसी व्यापारी संघ द्वारा पूरे क्षेत्र कि दुकानों पर काले झण्डे लगा कर विरोध प्रकट किया गया है।

भेल व्यापारी संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी मांगे नही मानी गई तो बीजेपी का 27 व 28 सितम्बर को होने वाले बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ के आयोजन का बहिष्कार करेंगें और कार्यकर्ताओं को काले झंडे दिखाएंगे।

बता दें शॉप एलॉटमेंट को लेकर भेल व्यापारी महासंघ प्रदेश से लेकर केन्द्र सरकार तक गुहार लगा चुका है पर भेल प्रबंधन का कहना है कि कोई माई का लाल इसे खारिज नही कर सकता, जिसको लेकर व्यापारी संघ 27 व 28 को बीजेपी कार्यकर्ता महाकुभं में प्रधान मंत्री नरेन्द मोदी का विरोध का मन बना चुके है।