Loading...
अभी-अभी:

तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पार करते हुए दो युवकों को मारी टक्कर

image

Sep 5, 2018

सुनील वर्मा : ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने सिटी सेंटर पर फुटपाथ पार करते हुए दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जेएएच में भर्ती कराया गया है। मृतक व घायल रिश्ते में जीजा-साले हैं और मजदूरी करते हैं। वही लोगो ने नशे में धुत कर चालक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

दअरसल सिटी सेंटर में मंगलवार की रात देर रात एसपी आफिस से राजमाता चौराहा की ओर तेजी से आ रही सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 07 सीबी 9374 सेल्स टैक्स आॅफिस की ओर जाने वाले तिराहे पर बहक गई। कार ने फुटपाथ पर चढ़ते हुए वहीं खड़े दो युवकों को कुचल दिया। इसके बाद कार ने यहीं खड़े एक सांड में टक्कर मारी। इससे सांड नाले में गिर गया फिर कार आगे खंभे से टकराकर रुक गई। कार की टक्कर से खंभा भी टेढ़ा हो गया। हादसे के बाद एयर बैग खुल गए कार रुकते ही उसमें से दो युवतियां व एक युवक बाहर निकले। 

एक युवती ने घायल हुए युवक को उठाने की कोशिश भी की और फिर दोनों युवतियां ऑटो में सवार होकर भाग गईं। युुवक को भीड़ ने पकड़ पीटा और यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को सौंप दिया। वही पुलिस कार चालक को थाने पहुंचाया और कार को क्रेन से सड़क से हटवाया। हादसे में मरने वाले 19 साल के रमेश आदिवासी की हुई है और घायल 22 साल के गोवर्धन आदिवासी इलाज के लिए अस्पताल भेजा है जहां उसका इलाज जारी है फिलहाल पुलिस कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

तेजी से आ रही सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 07 सीबी 9374 सेल्स टैक्स आॅफिस की ओर जाने वाले तिराहे पर बहक गई। कार ने फुटपाथ पर चढ़ते हुए वहीं खड़े दो युवकों को कुचल दिया। इसके बाद कार ने यहीं खड़े एक सांड में टक्कर मारी। इससे सांड नाले में गिर गया फिर कार आगे खंभे से टकराकर रुक गई। कार की टक्कर से खंभा भी टेढ़ा हो गया। हादसे के बाद एयर बैग खुल गए। कार रुकते ही उसमें से दो युवतियां व एक युवक बाहर निकले। एक युवती ने घायल हुए युवक को उठाने की कोशिश भी की और फिर दोनों युवतियां ऑटो में सवार होकर भाग गईं। युुवक को भीड़ ने पकड़।

पुलिस कार चालक को थाने पहुंचाया और कार को क्रेन से सड़क से हटवाया। हादसे में मरने वाले 19 साल के रमेश आदिवासी की हुई है और घायल 22 साल के गोवर्धन आदिवासी इलाज के लिए अस्पताल भेजा है जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।