Loading...
अभी-अभी:

सब मिल बांचों कार्यक्रम के तहत सीएम शिवराज ने विद्यार्थियों को दी नैतिक शिक्षा

image

Aug 31, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : प्रदेश में आज सब मिल बांचों कार्यक्रम के तहत सीएम शिवराज चौहान सहित प्रदेश के आला अधिकारी और सरकार के जनप्रतिनिधियों ने स्कूलों मे जा कर छात्र छात्राओं को स्कूली शिक्षा के साथ साथ जीवन मे उपयोग होने वाले गुण सिखाऐं। इसी कड़ी मे डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला तुलसी नगर स्थित नवीन कन्या उच्चतर महाविद्यालय में पहुंचे और बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ साथ जीवन में अहम उपयोग करने वाली बातों को छात्राओं के साथ शेयर किया।

डीजीपी ने छात्राओं को नियम की जानकारी देते हुए कहा की हमारे जीवन में जो नियम बनाए जाते है वह बहुत ही उपयोगी होते है अगर आप लोग सड़क पर गाड़ी ड्राइव कर रहे है तो हेलमेट का उपयोग जरूर करे वह हमारे जीवन मे बहुत ही उपयोगी है और चौराहे पर अगर लाल लाईट जल रही है तो उसे क्रोस ना करे क्यों की नियम से चलने पर दुर्घटना से बचते है साथ ही छात्रा के जीवन में गुरु की क्या भूमिका और महत्व होता है ये भी बच्चों को बताया।

डीजीपी ने एक छात्रा से पूछा की अगर शिक्षा दिवस पर गुरु शिष्य से कुछ मांगता है तो आप क्या देंगे जिस पर एक छात्रा ने कहा गुरु को अगर हम कुछ दे सकते है तो वह है शिक्षा। गुरु ने जो हमे शिक्षा दी है उसमें हमे पास होना ही सबसे बड़ी गुरु दीक्षा गुरु को दे सकते है जिस पर डीजीपी ने भी खुशी जाहिर की और सभी छात्राओं को आगे बढ़ने की शुभकामनाऐं दी।