Loading...
अभी-अभी:

वन विभाग की लापरवाही से हुआ चीतल का शिकार, 4 आरोपी गिरफ्तार

image

Sep 3, 2018

सरकार वन्यप्राणियों के संरक्षण व संवर्धन के लिए हर साल करोड़ों रूपये खर्च करती है परंतु बालाघाट इस मामले में बेकार साबित हो रहा है जी हां वन विभाग की लापरवाही से लगातार वन्यजीवों का शिकार जिले में हो रहा है, अभी दो दिन पूर्व ही पुलिस ने तेंदुआ का शिकार कर खाल की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और आज एक चीतल का अवैध शिकार किया गया हालांकि वन विभाग ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।ताज़ा मामला बालाघाट के वारासिवनी का है जहाँ पर चीतल के शिकार करने वाले सुनील धनेंन्द्र, मनोहर, राजू नामक 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है सभी आरोपी लालपुर के ही रहने वाले है। 

वन परिक्षेत्र अधिकारी दयाल वासनिक का कहना है आज मुखबिर से सूचना मिली कि लालपुर में कुछ लोगो द्वारा चीतल का अवैध शिकार किया गया है इस सूचना पर मौके पर पहुँच कर सुनील सहारे नामक युवक को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ किया गया तो उसने तीन अन्य आरोपियों के नाम बताया। पूछताछ के बाद अन्य तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध शिकार किये गए चीतल के मांस,खाल,सींग, सहित शिकार में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त किया गया। बताया जाता है कि यह शिकार लालपुर के कक्ष क्रमांक 543 में किया गया था और सबसे गौर करने वाली बात है कि चीतल के पीछे कुत्ते को दौड़ाकर शिकार किया गया था। हालांकि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।