Loading...
अभी-अभी:

एक साल बाद भी नहीं बन पाई सड़क, ग्रामीण हो रहे परेशान

image

Sep 3, 2018

विशोक व्यास : आम जनता की समस्या के प्रति प्रशासन बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। जिसका एक उदाहरण है लुकवासा से राजस्थान बार्डर तक डाली जा रही सड़क। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक इस सड़क का निर्माण एक साल पहले शुरू हुआ था लेकिन निर्माण कंपनी ने काम को तेज गति से नहीं किया, नतीजतन न तो सड़क बन बन पाई और न ही रास्ते में बनने वाली पुलिया निर्माण पूरा हो सका।

यही कारण है कि इन दिनों लुकवासा से कुछ दूर एक अधूरी पुलिया सैकड़ों ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई। इन दिनों बारिश होने के चलते आसपास जल भराव है तथा खेतों में फसल खड़ी है जिसके चलते ग्रामीण अन्य रास्ते से भी नहीं निकल पा रहे हैं। वर्तमान में यह स्थिति है कि दो पहिया वाहन तो क्या पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है।  हाल ही में इसी पुलिया पर आधा दर्जन गायों की मौत हो चुकी है। निर्माण कार्य में देरी को लेकर कंपनी के अधिकारी बारिश को कारण बता रहे हैं। यहां बता दें कि यह सड़क करीब 40 किमी लंबी लुकवासा से राजस्थान बॉर्डर तक बनाई जानी है।

अधूरी पुलिया न सिर्फ ग्रामीणों को बल्कि मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। हाल ही में आधा दर्जन गाय इसी पुलिया मेें फंसकर मर चुकी हैं। इस मामले की हमने ठेकेदार से की शिकायत दर्ज कराई तो उसने हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया।
रिंकू सेन, ग्रामीण

यह बोले जिम्मेदार
हां यह बात सही है कि अभी सड़क व पुलिया निर्माण अधूरा है। इससे ग्रामीणों को होने वाली परेशानी को भी हम भली भांति समझ रहे हैं। लेकिन अचानक आई बारिश की वजह से यह काम रुका है। बारिश थमते ही टीम काम करना शुरू कर देगी। 
अशोक कुलश्रेष्ठ, चीफ इंजीनियर
आर एडं संश कंपनी