Loading...
अभी-अभी:

गांव में हुआ लाखों का भ्रष्टाचार, नहीं हुई सुनवाई तो करेंगें चुनाव का बहिष्कार

image

Oct 12, 2018

गोविंद यादव : मध्यप्रदेश में अभी तक आपने रोड़ नही तो वोट नही को वोर्ड़ सड़क पर ओर नारे तो सुने ही होंगे लेकिन क्या कभी आपने जांच नही तो वोट नही का नारा सुना है यदी नही तो आईये हम ले चलते है आपको एक ऐसे गांव जहां पर लोग जांच नही तो वोट नही का नारा लगा रहे है।

जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की विधानसभा गोटेगांव की जहा पर झोतेश्वर से लगे हुये ग्राम पंचायत झौत गांव के लोगो ने एक नया नारा तैयार कर लिया है गांव के लोगो का कहना है की गांव में ग्राम पंचायत झौत में तीन गांव श्यामनगर , मवई व झौत गांव आते है जिनमें पंचायत के द्वारा अभी तक कोई कार्य नही किया गया है ओर पंचायत के अधिकारियो ने अपनी मिलीभगत कर लाखो रूपया निकाल लिया है और कागजो में कार्य पूरा होना बता दिया है । जिसकी शिकायत गांव के  लोगो ने पंचायत में हुये इस बड़े भ्रष्टाचार को लेकर जिला कलेक्टर , जिला पंचायत सीओ , एसडीएम गोटेगांव व जनपद पंचायत गोटेगांव को भी ज्ञयापन दिया था जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नही होने पर गांव के लोगो ने जांच नही तो वोट नही का एक नारा तैयार कर लिया।

वही लोगो का कहना है की हम लोगो ने सरकारी अधिकारीयो के दफ्तरो के चक्कर काटे पर किसी ने नही सुनी तो तीनो गांव के लोग एक जुट हुये ओर होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुये वोट ना डालने का निर्णय लिया ओर लोगो ने जांच नही तो वोट नही का नारा तैयार कर गांव के बाहर सड़क पर वोर्ड़ लगाने की बात की है लोगो का कहना है की यदी अब भी जल्द से जल्द जांच नही होती है तो जल्द ही एक ओर वोर्ड़ बना कर लगाया जायेगा की किसी भी नेता का गांव में आना बर्जित है ।

वही जब हम इस पूरे मामले को लेकर जनपद पंचायत गोटेगांव के सीईओ के के रैकवार से बात की तो उनका कहना है की यह शिकायत कलेक्ट्रेड़ के माध्यम से मुझे अभी प्रप्त हुआ है मैने इसके लिये एक जांच टीम गठित की है ओर जांच के बाद ही किसी प्रकार की टिप्ड़ी करना संभाव होगा ।