Loading...
अभी-अभी:

सड़क बनाने को लेकर अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत से कर रहे भ्रष्टाचार

image

Sep 13, 2018

ओमप्रकाश प्रजापति : शाजापुर जिले के अकोदिया सिविल अस्पताल के गेट से पोस्टमार्टम रूम तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनने वाली सड़क में अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से किस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है। बीस लाख के सीसी रोड में भी खुलेआम घटिया निर्माण किया जा रहा है बिना बेस और रोड रोलर चलाये ही सीसी रोड बनाई जा रही है सिर्फ यही नहीं रेती भी मिट्टी की इस्तेमाल की जा रही हैं गिट्टी की जगह मुरम का उपयोग किया जा रहा है बिना इंजीनियर की मौजूदगी में ठेकेदार अपनी मनमर्जी से सड़क बना रहे है। 

जिसमें शासन को लाखों रुपए का चूना लगाकर घटिया निर्माण हो रहा है जिम्मेदार अधिकारी व इंजीनियर का इस ओर कोई ध्यान नही है जब स्वराज एक्सप्रेस की टीम ने ठेकेदार से इस घटिया निर्माण के मामले की जानकारी जानना चाही तो ठेकेदार भी मुंह छिपाते हुए दिखा। 

बता दें प्रदेश शासन के पैसे का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है इस संबंध में स्थानीय लोगो ने  CM हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है लेकिन अभी कोई कार्यवाही नही हुई हैं दो दिन बाद जन आशीर्वाद यात्रा में CM के नगर आगमन पर स्थानीय लोगो दुवारा इसको लेकर सीएम के रथ को रोक कर शिकायत दर्ज भी की जावेगी।