Loading...
अभी-अभी:

शिक्षक दंपत्ति से साढ़े आठ लाख की धोखाधड़ी, तीन दिन में बैंक एकाउंट से निकाले साढे सात लाख रुपये

image

Sep 13, 2018

राज बिसेन : बालाघाट जिले के मलाजखंड के वार्ड नंबर 20 की रहने वाली लक्ष्मी डोंगरे पेशे से उच्च श्रेणी की शिक्षक है 9 तारीख को उनके पति सदानंद डोंगरे के पास एक फोन आया कि में एसबीआई बैंंक का मैनेजर बोल रहा हूंं। आपका एटीएम बंद होने वाला है नया एटीएम आपको बनाना पड़ेगा। जिसके लिये आपको एटीएम का नंबर बतायें शिक्षक उस अज्ञात लोग की बात में आ गये और अपनी पत्नि की ए टी एम नंबर दे दिया उसके बाद उसके द्वारा पास वर्ड पूछा गया तो वह भी उन्होंने दे दिया। 

आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, वह भी बताना पड़ेगा। शिक्षक दंपति यह सोचकर ओटीपी भी दे दिया कि बैंक का अधिकारी है उसके बाद 9 तारीख को ही बैंक एकाउंट से 50 हजार रुपये निकाल लिये गये। उसके बाद 10 एवं 11 सितंबर को 1 लाख 50 हजार करके साढे सात लाख रुपये और निकले। उस तरह तीन दिनो में कुल बैंक एकाउंट से साढे आठ लाख रुपये निकाले गये, जो कि कुछ पैसे एक एकाउंट में गये और कुछ नगद निकाला गया।

तीन दिन में शिक्षक दंपति के एकाउंट से पैसा निकल गया लेकिन पता नहीं चला जब अपनी जरुरत के लिये जब वह एटीएम पैसा निकालने गये तो एकाउंट से पैसा निकला हुआ पाया। तब उन्हे कुछ शक हुआ जब बैंक में जाकर पूछा गया तो बैंककर्मी का कहना था कि बैंक से पैसा निकाला गया है लेकिन आपके एटीएम से ही निकला है। तब उन्हें माजरा समझ में आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। जिसकी शिकायत मलाजखंड थाने में करने गये तो वहां से उन्हें सायबर सेल में शिकायत करने की सलाह दी गई। शिक्षक दंपत्ति द्वारा बालाघाट पहुंचकर कोतवाली थाने के सायबर सेल में शिकायत की। कोतवाली थाना टी आई का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियो को पकड़ लिया जायेगा।