Loading...
अभी-अभी:

शासन की योजनाओं से गांव वंचित, गांव सरपंच प्रतिनिधि की मनमानी

image

Sep 11, 2018

राकेश मेवाड़ा : रतलाम जिले के आलोट में ग्राम देवड़ा खजूरी जहां पर गांव में कीचड़ पसरा है कुछ गलियां तो ऐसी है जैसे घर के आगे दलदल हो लोग प्रतिदिन कीचड़ से होकर गुजरते हैं ऐसे में बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल के लिए गुजरना पड़ता है इसे कीचड़ के सामने ही बच्चे कोचिंग पढ़ते हैं।

गांव का ट्यूबवेल जिससे गांव में अधिकांश लोग पानी भरते हैं वह भी कई महीनों से बंद पड़ा है जिसकी शिकायत गांव वालों द्वारा बार-बार सरपंच से कहीं गई है पर भी कोई सुनवाई नहीं होती हैं, गांव में ही नल कनेक्शन के नाम पर सरपंच द्वारा दो ₹2000 नल कनेक्शन के नाम पर लिए जा रहे हैं।

जब एक नल कनेक्शन धारक ने 2000की रसीद मांगी तो उस नल कनेक्शन को अवैध बता कर कटवाने की धमकी दी गई हैं, जब हितग्राही ने सूचना के अधिकार के तहत ग्राम वासियों ने मिलकर पंचायत से जानकारी मांगनी चाहिए तो सरपंच पति द्वारा हितग्राही को एससी एसटी एक्ट की धमकी दी गई जहां इस गांव में शासन की योजनाओं का आभाव है वही सरपंच पति अपना प्रभाव दिखाता है यहां तक कि पात्र हितग्राहियों को आवास योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।