Loading...
अभी-अभी:

बड़वानी में फूड पॉईजनिंग के चलते 1 कि मौत 12 लोगों का उपचार जारी

image

Aug 30, 2018

सचिन राठौड़ : सिलावद थाना क्षेत्र के बोरी गांव में नवई के दौरान मक्का की खिचड़ी के साथ छांछ खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों सहित 12 लोग फूड पाइज़निंग के शिकार हो गए है।

जिनमे डेमा पिता सकारिया की मौत हो गई है जबकी अन्य पीड़ितों को मेंणिमाता के प्राथमिक केंद्र भेजा गया जहां 2 पीड़ितों का अब भी उपचार जारी है वहीं 3 लोगो को सिलावद शासकीय अस्पताल भेजा गया है जबकी 6 लोगो को जिला अस्पताल बड़वानी रैफर किया गया है।

फिलहाल सभी का उपचार जारी है पीड़ित के परिजनों के अनुसार मेणीमाता के समीप बोरी गांव में पहली फसल के बाद नवई का कार्यक्रम था जिसमे मक्का के साथ छाछ का सेवन किया गया जिसके बाद अचानक सभी की तबियत बिगड़ी थी जिन्हें बाद में समीप ही मेनिमाता के स्वास्थ केंद्र भेजा गया था।