Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही, मसाले के गोदाम से लकड़ी का बुरादा जब्त

image

Sep 25, 2019

सुनील वर्मा - ग्वालियर में खाद्य विभाग के एक छापामार दल को कार्यवाही के दौरान मसाले के गोदाम से लकड़ी का बुरादा मिला है। अमले ने शुरुआती कार्यवाही के दौरान लकड़ी का बुरादा नष्ट करा दिया है और अलग-अलग मसालों के 5 सेम्पल ले लिए हैं। वहीं मसाला कारोबारी बीजेपी नेता बताया जा रहा है उसने मसाले में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट किये जाने की बात को सिरे से खारिज किया है। खाद्य निरीक्षक रवि कुमार शिवहरे के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दाल बाज़ार में मैनावाली गली स्थित तानसेन मसाले के गोदाम में मिलावटी मसाले तैयार किये जाते हैं। इसी सूचना पर और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तानसेन मसाले के मैनावाली गली स्थित गोदाम पर छापा मारा गया। कार्यवाही के दौरान अमले को यहां लकड़ी का बुरादा मिला है। जिसका सेम्पल लेकर उसे नष्ट कराया गया है।

आरडी प्रोडक्ट तानसेन मसाले के संचालक का दावा उनके प्रोडक्ट में कोई मिलावट नहीं

इसके अलावा यहां से हल्दी, धनिया, मिर्ची, खड़ा धनिया आदि के सेम्पल भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं इस बारे में आरडी प्रोडक्ट तानसेन मसाले के संचालक राकेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे बीजेपी नेता हैं और शासन की मिलावटी खाद्य पदार्थो के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम से संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि वे लंबे समय से पिसे हुए मसाले का कारोबार कर रहे हैं। उनका दावा है कि उनके प्रोडक्ट में कोई मिलावट नहीं होती। उन्होंने मसालों में लकड़ी का बुरादा मिलाये जाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि धनिया साफ करने के बाद जो कचरा बचता है, वही रखा था, जिसे खाद्य विभाग का अमला लकड़ी का बुरादा बता रहा है। फिलहाल खाद्य अमले ने अपनी कार्यवाही के दौरान तानसेन मसाले के 5 सेम्पल लिए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि तानसेन मसाले या आर डी प्रोडक्ट के उत्पाद मिलावटी हैं या नहीं।