Loading...
अभी-अभी:

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ पीडित इलाकों का किया दौरा, सरकार से की मुआवजे की मांग

image

Sep 25, 2019

विनोद शर्मा : पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश सरकार से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को जल्द से जल्द राहत दिए जाने की मांग की है। सिंधिया ने कहा है कि मंदसौर, नीमच का मैंने दौरा किया है, वहां के हालात बहुत खराब हैं, कोई सर्वे की जरूरत नहीं है। 

सरकार जल्द मुआवजा दे..
सिंधिया ने कहा कि मंदसौर, नीमच में 100% फसलों को नुकसान हुआ है, इसलिए सरकार को जल्द मुआवजा देना चाहिए। क्योंकि 10 से 12 फुट तक खेतों में पानी भर गया था, जिससे पूरी फसलें नष्ट हो गई हैं। सिंधिया ने कहा कि वे आज मुरैना की तहसीलों के दौरे पर हैं, वहां भी स्थिति को देखेंगे, उसके बाद ही इन क्षेत्रों के विषय में कुछ बोलेंगे। 

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे सिंधिया
दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ पीडित इलाकों का दौरा करने के बाद कहा है कि प्रदेश सरकार दोबारा से तहसीलदार, पटवारी को खेतों में भेजकर फिर से सर्वे कराए। क्योंकि जो सर्वें पहले हुआ है, उसके बाद फिर से बारिश हो गयी है। आपको बता दें कि ज्योतिादित्य सिंधिया आज मुरैना जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अंबाह के साहसपुरा और चुसलई रामगढ़, दिमनी के मलबसई और कुठियाना, सुमावली के कुदारा, जौरा के भीलगढ़ा और वेदपुरा के साथ ही सबलगढ़ के बटेश्वरा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है।