Loading...
अभी-अभी:

गंधवानी शांति समिति बैठक संपन्न, आगामी त्यौहार साथ मनाने की अपील

image

Sep 11, 2018

गौरव बर्फा : आगामी त्योहारों गणेश उत्सव व मोहर्रम पर्व को देखते हुए गंधवानी थाना प्रांगण में शांति समिति की के सदस्यों विभन्न समाज जनों की बैठक ली व आगामी त्योहारों की रूपरेखा के बारे में विस्तृत चर्चा की गई साथ ही आगामी त्योहारों पर निकलने वाले धार्मिक जुलूस चलसमरोह के रूट का निर्धारण किया गया। 

साथ ही मनावर एसडीएम व एसडीओपी के द्वारा समाज जनों से आगामी त्योहार आपसी तालमेल, प्रेम व भाईचारे के साथ मनाने की अपील भी। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों के सुझाव जानते भी जाने। साथ ही प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य आपसी तालमेल से प्रतिमाओं ओर मोहर्रम के विसर्जन कीसी नदी तलाब में न करने का निर्णय लेते हुए पर्यावरण अनुकूल विसर्जन करने पर दोनों पक्ष सहमत हुए हैं। 

इस अवसर पर मनावर एसडीएम श्री सोलंकी, एसडीओपी श्री आनन्दसिंह वास्केल, टीआई श्री शिवराम जाट, तहसीलदार श्री हितेंद्र भावसार सहित नगर की शांति दोनों समुदायों के समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार उस्थित रहे। 

आगामी त्योहारों गणेश उत्सव व मोहर्रम पर्व को देखते हुए गंधवानी थाना प्रांगण में शांति समिति की के सदस्यों विभन्न समाज जनों की बैठक ली व आगामी त्योहारों की रूपरेखा के बारे में विस्तृत चर्चा की गई साथ ही आगामी त्योहारों पर निकलने वाले धार्मिक जुलूस चलसमरोह के रूट का निर्धारण किया गया। 

साथ ही मनावर एसडीएम व एसडीओपी के द्वारा समाज जनों से आगामी त्योहार आपसी तालमेल, प्रेम व भाईचारे के साथ मनाने की अपील भी। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों के सुझाव जानते भी जाने। साथ ही प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य आपसी तालमेल से प्रतिमाओं ओर मोहर्रम के विसर्जन कीसी नदी तलाब में न करने का निर्णय लेते हुए पर्यावरण अनुकूल विसर्जन करने पर दोनों पक्ष सहमत हुए हैं। 

इस अवसर पर मनावर एसडीएम श्री सोलंकी, एसडीओपी श्री आनन्दसिंह वास्केल, टीआई श्री शिवराम जाट, तहसीलदार श्री हितेंद्र भावसार सहित नगर की शांति दोनों समुदायों के समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार उस्थित रहे।