Loading...
अभी-अभी:

सेंधवा के पेट्रोल पंप मालिक ने ग्राहकों के लिए निकाली आकर्षक उपहार योजना

image

Sep 11, 2018

विजय शर्मा : बड़वानी महाराष्ट्र सीमा से सटे सेंधवा मैं बायपास पर स्थित गीतांश पेट्रोल पंप मालिक ने अपने वहां सेल घटने के चलते डीजल पेट्रोल भरने वाले के लिए आकर्षक योजना निकाली है जिसमें चाय नाश्ते से लेकर मोटरबाइक तक के इनाम देकर ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

इस तरह की इनामी योजना के पीछे पंप मालिक की अपनी अलग ही मजबूरी है उसके अनुसार मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल पर टैक्स ज्यादा होने से महाराष्ट्र की तुलना में पेट्रोल डीजल महंगा है इसलिए गाड़ी वाले यहां से डीजल नहीं डलवाते हैं या तो मध्य प्रदेश आते हैं तो महाराष्ट्र से ही डलवा कर आते हैं या मध्य प्रदेश से सिर्फ उतना ही डलवाते हैं जितने में वह महाराष्ट्र पहुंच सके उनके अनुसार उनके पंप के नहीं बल्कि महाराष्ट्र सीमा से लगे मध्य प्रदेश के जितने भी गांव और शहर है वहां सब दूर सेल घटा है और और यही  स्थिति है इसी के चलते वह यह सब कर रहे हैं वह चाहते हैं कि सरकार टैक्स कम करें ताकि उनका सेल पहले की तरह बढ़ सके। 

वही पेट्रोल पंप द्वारा निकाली गई इस योजना के बाद ट्रक वाले यहां रुक रहे हैं और डीजल डलवा कर इनाम भी पा रहे हैं ट्रकों के ड्राइवर साफ तौर पर कहते हैं कि अगर इनाम नहीं मिलता तो हम यहां के बजाय महाराष्ट्र से डीजल डलवाते।