Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : जमीन की मांग को लेकर फिर से शुरू ​हुआ आंदोलन

image

Oct 1, 2018

सुनील वर्मा : भूमिहीन को भूमि दिए जाने की मांग को लेकर एक बार फिर ग्वालियर की धरती से आंदोलन शुरू हो रहा है और इसका आगाज भी हो गया है। इस आंदोलन में देश के अलग-अलग हिस्सों से 25 हजार भूमिहीन इकट्ठा हो रहे हैं जो एक बार फिर से 4 अक्टूबर को दिल्ली के लिए कूच करेंगे।

बता दें भूमिहीन के लिए हक की लड़ाई का एकता परिषद की अगुवाई में यह आंदोलन शुरू हो रहा है इससे पहले 2008 और 2012 में भी मेला मैदान से ही इसकी शुरुआत की गई थी अब तक कई मांगों पर सरकार ने सहमति जाहिर की थी लेकिन भूमिहीनों को भूमि के अधिकार अब तक नहीं मिल सके है जिसके चलते एकता परिषद के संस्थापक  राजगोपाल पीवी के नेतृत्व में एक बार फिर से जमीनी स्तर पर वंचित समुदाय के लोगो के साथ मिलकर जल, जंगल और जमीन की मांग को लेकर पैदल मार्च करते हुए दिल्ली पहुंचेंगे और सरकार के सामने अपनी मांग रखेंगे।