Loading...
अभी-अभी:

मतदाताओं को जागरूक करने इंदौर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मैराथन का किया आयोजन

image

Oct 24, 2018

अज़हर शेख : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इंदौर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने एक मैराथन का आयोजन किया है। जिसमे शहर के हजारों  लोगो ने दौड़ लगायी। लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए शहर के नए युवाओं को मतदाता ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। 

इंदौर शहर स्वछता सर्वेक्षण में नम्बर एक होने के बाद अब चुनाव में वोटिंग को लेकर भी अधिकारी नंबर वन बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने में लगे हुए है इसी के रन फॉर वोट का आयोजन बुधवार सुबह किया गया। इस मैराथन में बच्चों, युवाओ और बुजुर्गों के साथ ही व्हील चेयर पर बैठकर विकलांगो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

मतदान के लिए लोगो को जागरूक किया जाने के लिए मैराथन की शुरुआत नेहरू स्टेडियम से की गयी, जहा से होते हुए पलासिया चौराहा और फिर नेहरू स्टेडियम पर समाप्त किया गया।  मैराथन में किसी भी राजनितिक व्यक्ति को न बुलाते हुए शहर के ही आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियो ने मंच संभाला। मैराथन में पार्टिसिपेट करने वालो को उत्साह बढ़ाने के लिए जगह जगह पर मंच लगाए गए जहां पर म्यूजिक डीजे साउंड की व्यवस्था की गई। 

वहीं जगह जगह पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहे, सभी आला अधिकारियों ने दौड़ में हिस्सा लेने आए युवाओं को मतदान करने और आम जनता को जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई। मैराथन में सबसे अधिक युवाओं को मतदान के लिए टारगेट किया गया है कि वे खुद मतदान करे और अन्य लोगो को भी मतदान के लिए प्रेरित करे।