Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के बाजारों में धड़ल्ले से बेची जा रही अमानक खाने की सामग्री

image

Sep 2, 2018

धर्मेंद्र शर्मा : ग्वालियर के बाजारों में धड़ल्ले से बच्चों की अमानक खाने की सामग्री बेची जा रही है और जिन पर इसे रोकने की जिम्मेदारी बनती है वह आंख बंद कर दफ्तर में बैठे हुए हैं। दरअसल शहर के कई किराना दुकानों पर बच्चों के खाने वाली पॉपकॉर्न, चॉकलेट, चिप्स जैसी कई अन्य अमानक खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं जिन पर ना तो किसी निर्माता कंपनी का नाम है और ना ही उस पर एक्सपायरी डेट अंकित है ऐसे में इन्हें खाने से बच्चों को कई तरह की बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं।

ऐसा नहीं है कि यह सब खाद्य पदार्थ चोरी छुपे बेचे जा रहे हो, शहर के चावड़ी बाजार मे  बच्चों के ऐसे खाद्य पदार्थ का बड़ा थोक बाजार है चावडी बाजार के अलावा ऐसी अमानक सामग्री शहर के अन्य क्षेत्रों में भी बेची जाती है लेकिन स्वास्थ्य विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। 

हालांकि जब हमने सीएमएचओ डॉ मृदुल सक्सेना का ध्यान इस ओर आकर्षित किया तब उन्होंने इस पूरे मामले को दिखाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना यह होगा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है या फिर इस पर कोई ठोस कार्यवाही भी की जाएगी।